Tuesday, 14 March 2017

Next NEW CM in -UTTRAKAHND

उत्‍तराखंड: सीएम पद के लिए पंत और त्रिवेन्द्र में टक्कर -

उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के बाद सीएम पद की होड़ में पिथौरागढ़ से भाजपा विधायक प्रकाश पंत और डोईवाला विधायक त्रिवेन्द्र रावत के नाम आगे बताए जा रहे हैं।






देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद की होड़ में पिथौरागढ़ से भाजपा विधायक प्रकाश पंत और डोईवाला विधायक त्रिवेन्द्र रावत के नाम आगे बताए जा रहे हैं। सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक इस रेस में प्रकाश पंत और त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बीच मुख्य मुकाबला है। 

पंत का स्पीकर एवं मंत्री के रूप में लंबा अनुभव और स्वच्छ छवि उनका मजबूत पक्ष है, जबकि त्रिवेन्द्र की केंद्रीय नेताओं से नजदीकी उन्हें लाभ दिला सकती है। हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज का नाम भी चर्चा में है, लेकिन उनका हाल ही में भाजपा में शामिल होना उनकी राह में रोड़ा बन सकता है, जिसका फायदा पंत और त्रिवेन्द्र रावत को मिलता दिख रहा है। सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री विधायकों में से ही चुना जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts