Friday, 21 April 2017

उत्तराखंड में बादलों ने मचाई तबाही, 150 बकरियों की मौत-पुल बहे

 हल्द्वानी/पिथौरागढ़/बागेश्वर/अल्मोड़ा 


मैदानों में उमस भरी गर्मी के उलट पहाड़ों पर ओलों और बारिश ने तबाही मचा दी।
पिथौरागढ़ की मुनस्यारी तहसील के तल्लाजोहार क्षेत्र में रात करीब दो बजे बिजली गिरने और बादल फटने से 150 बकरियों की मौत हो गई।
नाले उफना गए जिससे होकरा गांव को जोड़ने वाले दो पैदल पुल और एक घराट बह गया। पेयजल लाइन का कहीं अता-पता नहीं है। रामगंगा पर बागेश्वर जिले के काभड़ीपैर गांव को जोड़ने वाला अस्थायी पुल भी बह गया। पिथौरागढ़ जिले के नाचनी, क्वीटी, मुनस्यारी, धारचूला, बंगापानी में बृहस्पतिवार शाम से फिर बारिश शुरू हो गई।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts