उत्तराखंड में आय कर विभाग की कार्यवाही से हड़कंप, दूसरे दिन भी पड़ताल जारी।
शहर में ज्वैलर्स के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। आयकर विभाग की टीम ने ज्वैलर्स के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से जब्त दस्तावेजों की सघन जांच पड़ताल की। हालांकि बृहस्पतिवार को ज्वैलर्स के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान सामान्य रूप से संचालित हुए। आयकर विभाग के अधिकारियों ने अपने ही कार्यालय में दस्तावेजों की जांच की।
बुधवार को आयकर विभाग की टीम में शहर के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आवास पर छापे की कार्रवाई की थी। कार्रवाई रात करीब डेढ़ बजे तक चली। इस दौरान टीम ने ज्वैलर्स के बैंक खातों, पुराने सौदों व व्यावसायिक दस्तावेजों को खंगाला।
कार्रवाई आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त दया प्रसाद की अगुवाई में की गई। कार्रवाई बृहस्पतिवार को भी जारी रही। टीम के सदस्यों ने ज्वैलर्स के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से जब्त दस्तावेजों की अपने कार्यालय में सघन जांच पड़ताल की। हालांकि टीम ने अब तक की कार्रवाई के संबंध में कुछ भी सार्वजनिक नहीं किया है। आयकर विभाग की कार्रवाई के संबंध में बृहस्पतिवार को भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
No comments:
Post a Comment